फतेहाबाद में शराब तस्करी का पर्दाफाश: गाड़ी छोडक़र भागा चालक

फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बंदबॉडी कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली हुडा पुलिस चौकी की टीम एचसी मनदीप के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान भूना रोड फ्लाइओवर के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटनेर में भारी मात्रा में शराब भरी हुई है और वह सिरसा से हिसार की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार-सिरसा बाईपास पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर में पुलिस को सिरसा की तरफ से एक बंद बॉडी कंटनेर आते दिखाई दिया। आगे पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक ने कंटेनर को कुछ ही दूरी पर रोक लिया और कंटेनर वहीं छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक्साइज इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की 635 बोतल अंग्रेजी शराब व 5568 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इस पर पुलिस ने कंटेनर व शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई तेजपाल का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन