स्कूल और मंदिर के बगल में शराब की दुकानें, विरोध में महिलाओं ने विधायक को घेरा

  • रामपुर मथुरा कस्बा की महिलाओं ने विधायक का किया घेराव
  • स्कूल तथा मंदिर के बगल में खुलने वाली शराब की दुकानों का किया विरोध
  • विधायक ने तत्काल आबकारी अधिकारी से की वार्ता कहा किसी भी कीमत पर कस्बे के अंदर नहीं खुलेगी दुकान
  • शराब की दुकानों को कस्बे के बाहर ले जाने के दिए दिशा निर्देश

सीतापुर। आज शनिवार को जिले के कस्बा रामपुर मथुरा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब वहां की कई दर्जन महिलाओं ने मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी का घेराव कर लिया। महिलाओं का कहना था कि कस्बे के अंदर जो पुरानी देसी तथा अंग्रेजी की शराब की दुकानें हैं उन्हें पुनः रिनिवल करके नए तरीके से खोला जा रहा है जो कि सरासर गलत है। जहां पर दुकान खोली जा रही हैं।

वहीं पर पास में सरस्वती स्कूल भी है तथा सामने मंदिर स्थित है। ऐसी परिस्थितियों में इन दुकानों को खोल जाना उचित नहीं है । यही नहीं शराब की दुकान कस्बे के अंदर होने से उनके घर के पुरुष अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं जिससे उनके पारिवारिक की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। यही नहीं आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं तथा छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं।

इन सब बातों को सुनते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने तत्काल आबकारी अधिकारी कृष्ण पाल यादव से वार्ता की और पूरी बात करते हुए कहा कि कस्बे के अंदर खुलने वाली दुकान किसी भी कीमत पर खोली नहीं जाएगी। इन दुकानों को तत्काल कस्बा के बाहर किया जाए। आबकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस पर जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई