जिले भर के शराब ठेकों पर लगेगे सीसीटीवी कैमरे
सुलतानपुर। गुरूवार को पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर द्वारा जनपद के देशी/अंग्रेजी शराब के ठेकों के सेल्समैन के साथ बैठक की गई। बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में संचालित सभी देशी, विदेशी मदिरा व बीयर आदि की सेल्समैन को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ठेकों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, मेन्टेन रखेगे।. किसी शराब की दुकान/ठेके पर किसी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा कोई अपमिश्रित शराब आदि का विक्रय न होने पाये व आस पास अवैध शराब बनता है या बिक्री की जाती है, तो सम्बन्धित थानो को सूचित करें। दुकान/ठेके के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। इतनाही नहीं एक्सापयरी डेट शराब न बेची जाए, जिससे आम लोगो को कोई क्षति न पंहुचे। एसपी ने भठ्ठा मालिको को निर्देशित किया कि भठ्ठो पर अवैध शराब न बनायी जाए न ही बिक्री की जाए।
अगर कोई सेल्समैन इस तरह के कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दुकान पर अवैध या दूसरे प्रदेश की शराब बिकती मिली या ओवररेटिग की शिकायत पाई गई तो दुकान का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। मुकदमा दर्ज करके संबंधित दुकानदार को जेल भेजा जाएगा। यदि किसी भी दुकानदार द्वारा अनियमितता बरती पाई जाती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के समस्त थाना व थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।