
झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीगेट इलाके में गुरुवार रात एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिरासत में पति और दोस्त
मृतका की पहचान संगीता अहिरवार (26) के रूप में हुई है, जो पूर्व मंत्री की करीबी रिश्तेदार बताई जा रही हैं। घटना के समय संगीता अपने पति रविंद्र अहिरवार और एक अन्य युवक के साथ कमरे में मौजूद थीं। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय वहां शराब पार्टी चल रही थी।
पति-पत्नी में हुई थी कहासुनी
शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि संगीता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से संगीता के पति और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

हत्या की वजह तलाश रही पुलिस
शहर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि संगीता की मौत, हत्या थी या किसी और वजह से उसकी जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
महिला के साथ जोर-जबरदस्ती होने की आशंका
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया, “महिला का शव उसी के बेडरूम से बरामद हुआ, जहां मौजूद पति और बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, उसके आंख और गले पर चोटों के निशान होने से जोर जबरदस्ती की आशंका है। तहहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।










