Lip Care tips : उर्फी जावेद की गलती बनी सबक…लिप फिलर से पहले जानें ये 4 ज़रूरी बातें..जो हर लड़की को पता होनी चाहिए

टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली और अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका बोल्ड फैशन नहीं, बल्कि एक ब्यूटी ट्रीटमेंट से जुड़ा बुरा अनुभव है। हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें गलत तरीके से लिप फिलर कराया गया, जिससे उनके होंठ बुरी तरह सूज गए।

उर्फी ने कहा कि लिप फिलर हटवाने की प्रक्रिया शुरू करते ही उनके चेहरे और होंठ में काफी सूजन आ गई। इस प्रक्रिया के दौरान हुई लापरवाही को उन्होंने सार्वजनिक करते हुए इसे एक दर्दनाक अनुभव बताया और सभी को सलाह दी कि ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को हल्के में न लें। उनका यह अनुभव इस ओर इशारा करता है कि सुंदर दिखने की चाह में जल्दबाज़ी और गलत निर्णय भारी पड़ सकते हैं।

क्या होता है लिप फिलर?

लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसमें हायलूरोनिक एसिड या अन्य जेल जैसे पदार्थ इंजेक्शन के जरिए होंठों में डाले जाते हैं, जिससे होंठ मोटे और आकार में बेहतर दिखते हैं। इसका असर आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक रहता है।

लिप फिलर कराने से पहले रखें ये सावधानियां

  1. क्वालिफाइड डॉक्टर चुनें
    यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसलिए हमेशा किसी सस्ते क्लीनिक की बजाय अनुभवी और सर्टिफाइड कॉस्मेटिक एक्सपर्ट के पास ही जाएं।
  2. स्किन टेस्ट ज़रूरी है
    लिप फिलर से पहले स्किन एलर्जी या रिएक्शन की जांच जरूर करवाएं। इससे संभावित साइड इफेक्ट से बचा जा सकता है।
  3. केयर में न करें लापरवाही
    फिलर के बाद यदि सूजन, जलन या खुजली हो तो खुद से दवा न लें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  4. सीमित मात्रा में ही करवाएं फिलर
    पहली बार में थोड़ी मात्रा में फिलर लगवाएं ताकि ये समझ सकें कि यह आपके चेहरे पर कैसा असर कर रहा है। ओवरफिलिंग से चेहरा असामान्य लग सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप