खेत से घर लौटते वक़्त बही ज़िंदगी: बामौर में किसान की ससोर नाले में डूबने से दर्दनाक मौत

गुरसरांय (झांसी) एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामौर में मंगलवार की शाम एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत की रखवाली करके अपने घर लौट रहे 55 वर्षीय किसान बनमली पुत्र सेतु की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा मंगलवार को करीब शाम 4 बजे हुआ, जब किसान बनमली खेत से लौटते वक्त अचानक ससोर नाले में गिर गया। बारिश के कारण नाले में तेज बहाव था, जिसके चलते वह पानी में बह गया और समय रहते बचाया नहीं जा सका।

परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान संजय गुप्ता को दी, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि लगभग 8 बजे किसान का शव गांव से कुछ दूरी पर नाले में तैरता हुआ मिला। इस दुखद सूचना के बाद गांव में मातम छा गया।

ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना एरच थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि बनमली पिछले 20 वर्षों से अपनी ससुराल बामौर में रहकर खेती-किसानी कर रहा था और यहीं के सामाजिक जीवन का हिस्सा बन गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल