स्टेशन प्रभारी से मारपीट के आरोप में दो विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

मुरादाबाद । रोडवेज बस डिपो पर जबरदस्ती ठेला लगाने और स्टेशन प्रभारी से मारपीट करने पर दो विक्रेताओं के रविवार को लाइसेंस रद्द कर दिए गए। साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है, जिससे भविष्य में किसी भी बस स्टेशन पर खाद्य सामग्री न बेच पाएं। रविवार को मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने क्षेत्रीय समिति की सिफारिश के बाद यह कार्रवाई की है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कुछ महीने पहले तक मो. जुबैर पीतलनगरी बस स्टेशन पर वेज बिरयानी व मूंग दाल का ठेला लगाता था। इसकी आड़ में उसने दोनों बस अड्डों पर कई ठेले लगाने शुरू कर दिए। तीन दिन पूर्व रोडवेज प्रबंधन ने इन ठेलों को हटवाने का प्रयास किया तो जुबेर व जाहीन ने साफ इन्कार कर दिया और स्टेशन प्रभारी के साथ मारपीट की।

शिकायत पर मामले की जांच एआरएम नजीबाबाद से कराई गई। जांच के बाद जुबैर व जहोन के स्टॉल का अनुबंध समाप्त कर दिया गया। साथ ही उसके अन्य अवैध ठेलों को भी पुलिस की मदद से हटवा दिया गया। आरएम ने बताया कि जुबैर के अलावा उसके परिवार के जहीर, सोनू और उमेर को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल