हम चिंतन कम करके समर्पण का भाव रखें: डॉ. दिनेश शर्मा

  • समाज सेवा के लिए यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित हुई स्मृता अग्रवाल

Lucknow : गरीब, पिछडे और लड़कियों की उच्च शिक्षा व महिलाओं के उत्थान के लिए बराबर प्रयासरत रहने वाली स्मृता अग्रवाल को पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा ने यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में स्मृता अग्रवाल, प्रो. मानुका खला.डॉ.रेनू सिंह.प्रो.अमिता पांडेय.गायत्री प्रसाद.मुकेश कुमार शर्मा. रमेश जायसवाल. विवेक शर्मा.गोपाल चतुर्वेदी.चिन्मय जैन. सूरज कुमार.सुनील बंसल. सुशील गुप्ता.मोना गांधी.द्वारका आनंद.प्रो.कौशर व प्रो.आरके मित्तल को डॉ.शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश तेजी से बढ़ रहा है।

यहां बुद्धिजीवियों की संख्या बहुत है परन्तु यह एकमत नहीं है। इनके मतों में विभिन्नता है। यही उनकी पहचान है।

हम चिंतन कम करके समर्पण का भाव रखें तो चित स्वयं प्रशन्न रहेगा। कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी स्मृता अग्रवाल इस समय कई सिलाई केन्द्र संचालित कर रही है साथ ही गरीब तबके की लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें