
देहरादून : राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम हमेशा विवादों में ही रहे हैं विपक्षी दल पहले ही इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों को लेकर कई सवालिया निशान खड़े करते नजर आए बावजूद इसकी स्थिति जस की तस रही ना तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई ना निर्माण कार्यों में कुछ बदलाव देखने को मिला और अब तो सत्ता पक्ष के विधायक ही स्मार्ट सिटी के कामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं और यह सवाल उस विधायक ने खड़े किए हैं जिसकी विधानसभा खुद इस प्रोजेक्ट के अधीन आती है धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी एक बार फिर स्मार्ट सिटी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताई है और उन्होंने कहा है कि इस पर एक जांच की आवश्यकता है इस प्रोजेक्ट का सरकार थर्ड पार्टी ऑडिट करवाना चाहिए क्योंकि इस पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं और आज भी शहर के हाल कुछ खास नहीं बदले चाहे सड़कों की स्थिति हो ड्रेनेज सिस्टम की या फिर अन्य आवश्यक सुविधाएं