
लखनऊ: कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार इलाके में तड़के रविवार को तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पार करता हुआ यह तेंदुआ एक राहगीर के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और कैंट बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुए का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए के पगचिह्न भी मिले हैं। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
💠 लखनऊ के कैण्ट क्षेत्र के बंगला बाजार इलाके में तेंदुआ देखा गया। आज सड़क पार करते तेंदुए का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) September 21, 2025
राहगीर ने कैद किया नजारा
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह एक स्थानीय निवासी अपनी कार से गुजर रहा था। अचानक सड़क किनारे हलचल देख उसने कार रोकी, तभी सामने से तेंदुआ निकल आया। कुछ ही सेकंड में वह सड़क पार करके जंगल की ओर चला गया। इस पूरी घटना को राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह तेंदुआ सड़क पार कर रहा है।
वन विभाग की बढ़ी सक्रियता
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और कैंट बोर्ड की संयुक्त टीम तुरंत हरकत में आ गई। टीम ने इलाके में पहुंचकर तेंदुए के पगचिह्न चिह्नित किए। डीएफओ लखनऊ शितांशु पांडेय ने बताया कि गन्ना संस्थान के पास पगचिह्न मिले हैं। इसके बाद इलाके में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही 8-8 घंटे की शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
रात में गश्त और सुरक्षा के इंतजाम
वन विभाग ने रात में गश्त बढ़ाने और इलाके में लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करता, लेकिन उसकी मौजूदगी लोगों और पालतू जानवरों दोनों के लिए खतरा बन सकती है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इलाके के लोग इस घटना के बाद काफी सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार तेंदुआ यहां देखा जा चुका है। अब लोग बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर भेजने में हिचक रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले बाहर निकलने से बचें, पालतू जानवरों को सुरक्षित रखें और अगर तेंदुआ फिर नजर आए तो तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दें।