
सीतापुर : जिले के महोली क्षेत्र के मुसब्बरपुर गांव में पिछले कई दिनों से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात चलाए गए ऑपरेशन के तहत तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया, जिसके बाद पूरे गांव ने राहत की सांस ली।
दिन-रात चला सर्च ऑपरेशन
यह सफलता डीएफओ नवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को मिली है। तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। वनकर्मियों ने दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद देर रात एक उपयुक्त स्थान पर पिंजरा लगाया, जिसमें तेंदुआ फंस गया।
ग्रामीणों ने की वन विभाग की सराहना
तेंदुए के पकड़े जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लगातार हो रहे हमलों के कारण भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता और तेज कार्रवाई की जमकर सराहना की है।
सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा तेंदुआ
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में इससे पूर्व भी बाघों ने तहलका मचाया था, जिन्हें वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया था। उन्हें गोरखपुर तथा कानपुर के चिड़ियाघर में भेजा जा चुका है। अब वन विभाग की टीम इस पकड़े गए तेंदुए को भी सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि वह वन्यजीव अभयारण्य में सुरक्षित रह सके।











