खेत मे काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला तलाश मे जुटे ग्रामीण

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l वन रेंज मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम शाहपुर खु्र्द मे आज शाम अपने मक्के के खेत मे काम कर रहे राम निवास पुत्र जिताऊ उम्र55 वर्ष व चुन्नू पुत्र चन्द्र भाल अपने खेत मे निराई कर रहे थे तभी खेत मे अपने बच्चो के साथ मौजूद तेंदुआ ने इन लोगो पर हमला कर दिया शोर मचाने पर गांव के लोगो के पहुँचने पर तेंदुआ खेत मे ही छुप गया

इस घटना की जानकारी फोन द्वारा जिला पंचायत सदस्य सतीश पोरवाल ने रेंज अधिकारी मोतीपुर को प्रदान किया सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर घायलो को प्राथमिक उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहीपुरवा भेज कर इलाज करवाया खबर लिखने तक  तेंदुआ मक्के के खेत मे डटा हुआ है ग्रामीणो ने मौके पर  खेत को घेर रखा है |Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें