लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं हुए तो होगी कानूनी कार्रवाई – डीसीपी रविकुमार

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने लाइसेंसधारको पर सख्ती करने शुरू कर दी है। लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करने पर शस्त्रधारको को पुलिस नोटिस भेज रही है। लाइसेंस शस्त्र यदि जमा नहीं किए तो शस्त्रधारको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। ये बातें कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया है। उन्होंने कहा कि करीब पचास प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा हो चुके हैं। थाना प्रभारियों को बाकी शस्त्र लाइसेंस भी जल्द जमा कराने निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर पुलिस लाइसेंसी शस्त्र धारकों नोटिस भेजे जा रहे हैं। यदि नोटिस के बाद शस्त्रधारक शस्त्र जमा नहीं करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों का नकद लेनदेन, जान खतरा , विशेष व्यक्ति व शासन से अनुमति होने हो उन्हें लाइसेंस शस्त्र जमा करने में छूट है। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने कहा कि निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराए जाएंगे। शांतिपूर्ण निकाय चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत