
भोपाल : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग 2003 की मतदाता सूची के आधार पर सर्वे करा रहा है, जबकि यह सूची परिसीमन से पहले की पुरानी विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार तैयार की गई थी।
सिंघार ने कहा, “2008 में नई विधानसभा सीमाएँ बनी थीं, लेकिन चुनाव आयोग अब भी 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर सर्वे करा रहा है। यह न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश के 12 राज्यों में एक मज़ाकिया और हास्यास्पद स्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जिससे लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।















