अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों ने तहसील गेट पर किया जबरदस्त प्रदर्शन

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को वापस लिए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन कैसरगंज के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को वापस लिये जाने की मांग कर रहे हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाधर मिश्र ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन विधेयक संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार स्वतंत्रता के अधिकार को समाप्त कर रहा है। उक्त प्रस्तावित संशोधन बिल जो अधिवक्ताओं के हितों के बिल्कुल विपरीत है l हम सभी अधिवक्ता इसका विरोध करते हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कैसरगंज के सभी अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर हैं। इस अवसर पर महामंत्री अजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह चौहान, बृजेश मिश्रा, सतीश यादव, पंकज श्रीवास्तव , योगेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, सहित सौ से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन