लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि

मेरठ। मुरफ्फरनगर के नई मंडी में बागोवाली क्षेत्र में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे सनी काकरान का शूटर रवि घायल हो गया। रवि के दोनों पैर में गोली लगी। वह मुजफ्फरनगर से एक लाख और दिल्ली से 25 हजार रुपए के इनामामंद था। गोली लगने के बाद एसटीएफ ने रवि का उपचार कर नई मंडी पुलिस को सौंप दिया।

पूछताछ में रवि ने बताया कि वह घटना के बाद से दिल्ली में छिपा हुआ था और शुक्रवार को घर लौट रहा था। एएसपी बृजेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लारेंस विश्नोई के गुर्गे सनी काकरान का शूटर रवि मुजफ्फरनगर के बागोवाली में किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। इसी सूचना पर, एसटीएफ ने नई मंडी पुलिस के साथ मिलकर रवि की घेराबंदी की।

अप्रैल में, रवि ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी से 11 लाख की लूट कर दिल्ली में छिपा था। बागोवाली क्षेत्र में एसटीएफ पर फायरिंग करते हुए वह गोली लगने के बाद घायल हो गया।

रवि पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने 18 अप्रैल को अपने साथी अरविंद के साथ मिलकर नई मंडी में 11 लाख की लूट की थी। इसके अलावा, रवि ने फरवरी में दिल्ली के केशवपुरम में एक व्यक्ति को गोली मारकर साढ़े चार लाख की लूट की थी, जिसके लिए उस पर इनाम घोषित था।

रवि ने लावड़ के एक कपड़ा व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी भी मांगी थी और रकम नहीं देने पर दुकान पर फायरिंग की। मई 2023 में, उसने स्वदेश विकल से रंगदारी मांगी और फायरिंग कर दी, जिससे उसका बेटा अरुण घायल हो गया। यह मामला भी एसटीएफ ने ही सुलझाया।

इसके अतिरिक्त, वर्ष 2015 में, रवि ने अरविंद को पुलिस कस्टडी से भगाने में भूमिका निभाई थी, जिसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है।

यह भी पढ़े : Patna Accident : दनियावां में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, गंगा नहाने जा रहें 8 लोगों की दर्दनाक मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें