
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिसने हाल ही में एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ देर रात को गाजीपुर पेपर मार्केट में हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात को पूर्वी जिला की एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड को सूचना मिली प्राप्त हुई कि एक वांछित अपराधी गाजीपुर पेपर मार्केट में किसी से मिलने आने वाला है, उक्त अपराधी ने कुछ दिन पहले पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था। तब से अपराधी फरार चल रहा था, सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन कर क्षेत्र की घेराबंदी की गई, जिस समय आरोपी मोटर साइकिल से मौके पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी, जिसके बाद आरोपी घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी को तुरंत दबोच लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई, फिलहाल पुलिस आरोपी पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है। पूर्वी दिल्ली पुलिस आरोपी के नेटवर्क और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
ये भी पढ़े – उपराष्ट्रपति का इस्तीफा बना राजनीतिक चर्चा का विषय, कई नेताओं ने जताई चिंता