श्रावण का अंतिम सोमवार: भोर से देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक

नौपेड़वां, जौनपुर: श्रावण मास के अंतिम और चौथे सोमवार को देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित शक्तिपीठ, ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

सुबह भोर चार बजे से ही बारिश के बीच श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलाभिषेक कराया गया। दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही।

मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने सभी तैयारियां पहले से कर रखी थीं। मंदिर की पुजारिन संरक्षिका माला शुक्ला ने बताया कि आज श्रावण मास का अंतिम और चौथा सोमवार था। देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करती रही।

पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सेवा, व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा। श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन-पूजन करते रहे।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें