
लखनऊ : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में एक नई पहल के तहत कैंटोनमेंट क्षेत्र के स्मृतिका वार मेमोरियल पार्क में आठ करोड़ 95 लाख से लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी। इस शो के माध्यम से पर्यटकों को ऐतिहासिक घटनाओं और वीरता की गाथाओं से अवगत कराया जाएगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के बलिदान और पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल को लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कुल राशि में से दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। शहीदों के जीवन तथा उनके द्वारा देश के लिए की गयी सेवाओं को आगे दर्शक एवं पर्यटक लेजर शो में देखेंगे।