यूपी के इस जिले में बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन, पुलिस ने विफल किया प्रयास, 4 गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। जिले के पनियरा विकासखंड के बेनीगंज में हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता के चलते विफल कर दिया गया। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

धर्म परिवर्तन का मामला सामने आते ही सक्रिय हुई आरएसएस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेनीगंज में कुछ लोग हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही आरएसएस के पनियरा कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पनियरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में अरविंद सिंह पुत्र गुलाब सिंह की तहरीर पर पनियरा थाना क्षेत्र के भिटौली निवासी नागेंद्र सिंह पुत्र स्व. रामनेवास, रमेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल, इमरती पत्नी योगेंद्र तथा राधा पत्नी इन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

धर्मांतरण के प्रयास से हिन्दू संगठन नाराज

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरएसएस और अन्य हिंदू संगठनों के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।क्षेत्र के कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं

धर्म परिवर्तन की साजिश पर प्रशासन का रुख सख्त

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक मामलों में किसी भी प्रकार का जबरन हस्तक्षेप या धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी पनियरा के मुताबिक कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई