
देहरादून/हरिद्वार : हरिद्वार में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। भीमगोड़ा टनल के पास मनसा देवी पहाड़ी से विशाल बोल्डर और मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे करीब 10 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
जानकारी के अनुसार, मलबा गिरने की यह घटना मंगलवार शाम करीब 6:54 बजे की है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रैक और उसके ऊपर बना सुरक्षा जाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही, इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक की बहाली में 4 से 6 घंटे लग सकते हैं। इंजीनियरिंग टीम मौके पर मौजूद है और डीआरएम के भी शीघ्र पहुंचने की सूचना है।
वायरल हुआ भूस्खलन का वीडियो
इस भयावह घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जिसमें बोल्डर गिरते हुए सीधे रेलवे ट्रैक और भीमगोड़ा स्थित काली मंदिर पर गिरते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रभावित ट्रेनें
इस हादसे से हरिद्वार से मोतीचूर के बीच रेल मार्ग बाधित हो गया, जिससे अप और डाउन लाइन की निम्नलिखित ट्रेनों पर असर पड़ा है:
- 12369 – कुंभ एक्सप्रेस (हावड़ा से देहरादून)
- 12370 – कुंभ एक्सप्रेस (देहरादून से हावड़ा)
- 12055 – जनशताब्दी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से देहरादून)
- 22457 – वंदे भारत एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून)
- 14631 – देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
- 54485 – हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर
- 14887 – ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस
- 19610 – उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस (योग नगरी ऋषिकेश से उदयपुर सिटी)
- 15120 – देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस
ट्रैक की मरम्मत और रेस्टोरेशन कार्य जोरों पर है। दो टावर वैगन मौके पर पहुंच चुके हैं – पहला 7:50 बजे, दूसरा 8:10 बजे। रेलवे विभाग जल्द से जल्द ट्रैक को सुचारू करने की कोशिश में जुटा है।