कुल्लू में भूस्खलन : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मलबे में दबकर मौत

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र के शमारनी गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 1:30 बजे पहाड़ी से आए भूस्खलन का मलबा शिवराम के घर पर गिर पड़ा। देखते ही देखते घर की छत उखड़ गई और अंदर सो रहे परिवार के पांच सदस्य मलबे में दबकर जान गंवा बैठे। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। मंगलवार को गांव में एक साथ पांच चिताएं जलीं और हर आंख नम हो गई।

पत्नी, बेटा, बहू और मासूम पोते-पोती को खो दिया

पीड़ित शिवराम ने इस त्रासदी में अपना सबकुछ खो दिया है—पत्नी, बेटा, बहू और मासूम पोते-पोती। पंचायत प्रधान भोगा राम ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां भयावह दृश्य था। मलबे में लोग दबे थे और पहाड़ी से और भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ था। जोखिम उठाकर ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और आठ सदस्यों में से तीन को जिंदा बाहर निकालने में सफल रहे। लेकिन जब मासूम बच्चों के शव निकाले गए, तो वहां मौजूद हर शख्स फूट-फूटकर रो पड़ा।

घायल कला देवी ने सुनाई भयावह रात की दास्तां

हादसे में घायल कला देवी ने बताया कि रात को सब गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक पहाड़ी से तेज धमाके के साथ मलबा गिरा। उनके पति धर्मदास ने उन्हें जगाया, लेकिन तभी पत्थर सिर पर आकर लगा और वे घायल हो गईं। जब वे कमरे से बाहर निकलीं तो देखा कि घर की छत ही गायब थी और चारों तरफ मलबा फैला हुआ था। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें और अन्य घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

सुबह तक चलता रहा रेस्क्यू अभियान

हादसे के बाद सुबह छह बजे से पुलिस, प्रशासन, गृहरक्षा और ग्रामीणों ने लापता लोगों की तलाश शुरू की। धीरे-धीरे शव मिलते गए। दस बजे तक चार शव निकाले जा चुके थे। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्यारह बजकर 40 मिनट पर मलबे से आखिरी शव बरामद हुआ।

पांच शवों को देख पूरा गांव सहम गया। हर घर में सन्नाटा पसरा है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते हुए बस यही कह रहे हैं—काश यह हादसा न हुआ होता।

ये भी पढ़े – कांगड़ा में पीएम मोदी बोले – राजनीति नहीं, मिलकर करनी होगी आपदा से जंग

खबरें और भी हैं...

बड़ा हादसा : टिहरी में अचानक से पलटी बस, दो की मौत व 20 घायल

देहरादून, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल, प्रदेश

अपना शहर चुनें