बाराबंकी में जमीन विवाद बना जंग का मैदान : चले लाठी-डंडा और धारदार हथियार…फिर जो हुआ. …

विवादित जमीन पर दो पक्षों में हिंसक झगड़ा, तीन घायल

निजामाबाद के बिबियापुर गांव में जमीन विवाद के चलते लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से मारपीट, पुलिस ने जांच शुरू की

सिद्धौर, बाराबंकी। निजामाबाद के बिबियापुर गांव में विवादित जमीन को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी कोठी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना के अनुसार, श्रीचंद वर्मा पुत्र महाराजदीन वर्मा ने बताया कि उनके खेत के पास मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे पंचायत मित्र गया प्रसाद पुत्र रामलखन से जमीन के चिन्हांकन को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि गया प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य रंजीत, राजेश व रामलखन ने मिलकर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
कोठी थाना अध्यक्ष अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बिबियापुर थाना प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नईम ने कहा कि पंचायत मित्र गया प्रसाद की तरफ से भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के संबंध में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें