अमरोहा में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप: दबंगों की बर्बरता, बुजुर्ग की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत

अमरोहा: अमरोहा जिले के बछरायू थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में एक जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दबंगों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वहीं गोलीबारी में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दबंगों ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हमलावरों ने इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में एक महिला अख्तरी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल महिला अख्तरी ने रोते हुए बताया, “हम कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उन्होंने हमला कर दिया। गोलियां चलने लगीं। मेरा बेटा मुझे बचाने आया, तो उसे भी मार दिया।” घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दो आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, और मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ सरकार अपराध पर लगाम लगाने के दावे कर रही है, वहीं खुलेआम दिनदहाड़े हुई यह वारदात इन दावों की पोल खोलती दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख्ती दिखाती, तो शायद यह खूनखराबा टल सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई