नैनसुखपुरा में जमीनी विवाद ने ली जान : करीब 15 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, युवक की मौत

रेवाड़ी (हरियाणा) : नैनसुखपुरा गांव में बीती देर रात जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। करीब डेढ़ दर्जन लोगों के एक साथ घर में घुसकर किए गए हमले में महेश नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने परिवार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया। महेश की पत्नी, मां और भाई गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि इस विवाद को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है और मामला वर्तमान में अदालत में लंबित है। आरोप लगाया गया कि हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमले की सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी है।

महेश को पत्थरों से बुरी तरह मारा गया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें