
लखनऊ, । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। राजधानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल ने गुरुवार को श्री टंडन का हेल्थ बुलेटिन जारी की और बताया कि उनकी हालत अभी भी नाजुक लेकिन नियंत्रण में है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर के हस्ताक्षर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 85 वर्षीय श्री टंडन अभी भी इलेक्टिव वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं और अस्पताल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में हैं।

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि एम्स नई दिल्ली के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक डा. आरके धीमान, केजीएमयू लखनऊ के पल्मोनरी विभाग के प्रमुख डा0 सूर्यकांत त्रिपाठी और आरएमएस लखनऊ के पूर्व निदेशक डा. दीपक मालवीय से भी आवश्यक सुझाव के नियमित रुप से संपर्क किया जा रहा है।
श्री टंडन को 11 जून को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें पेशाब में दिक्कत थी और बुखार थे। रविवार को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आपरेशन के बाद उनके गुर्दे में भी संक्रमण आ गया था। इसके चलते आनन फानन उनकी डायलिसिस भी की गई थी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे। इससे पहले उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही मेदांता अस्पताल पहुंचकर मप्र के राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।











