
ललितपुर। दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर राजघाट रोड स्थित पिसनारी मोहल्ले में दहशत फैला दी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले बदमाशों ने जमकर पत्थरबाजी की। तमंचे से फायरिंग करते हुये लोगों को जान से मारने का भी प्रयास किया। प्रकरण को लेकर शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है।
जानकारी देते हुये पिसनारी बाग मोहल्ले में रहने वाले अमन खटीक पुत्र राजेश खटीक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11.40 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में था। तभी घर के बाहर से गालियां देने की आवाजें सुनाई दी, जिसे सुनकर वह गेट खोलकर बाहर पहुंचा तो देखा कि उसके ही घर के बाहर करीब 25 से 30 नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लेकर उसे ललकार रहे थे। यह देखकर वह तत्काल गेट बंद कर घर के अंदर पहुंचा और परिवार को सुरक्षित करते हुये छत की ओर भागा। बताया कि इसी दौरान बदमाशों ने उसके घर पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और गेट में भारी भरकम हथियार मारी।
आरोप है कि इसी बीच कुछ लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर भी झोंक दिया। बताया कि बंदूक की गोली उसके आसपास से होकर निकल गयी। अमन खटीक ने कुछ लोगों की पहचान करते हुये उनके नाम भी पुलिस को बताये हैं। बताया कि उक्त लोगों ने उसके घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को भी पत्थर ईंट मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीडि़त ने बताया कि हमलावर कह रहे थे कि आज तो बच गये, जिस दिन दिखेंगे उस दिन जान से मार डालेंगे। बताया कि वह दहशत के चलते झांसीपुरा में रहने वाले अपने छोटे चाचा के घर पहुंचे, जहां उक्त लोगों ने पहुंच कर हमला कर दिया, जिससे उसके चाचा विक्की खटीक के साथ भी मारपीट कर उनके पैर तोड़ दिये। पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग पुलिस व प्रशासन को जेब में रखने की बात कह रहे थे। पूर्व में भी उक्त लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पिसनारी बाग में हुई घटना के संदर्भ में पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फायरिंग की शिकायत पर मौके की फोरेंसिक टीम द्वारा जांच जा रही है, मौके से मिला कारतूस का खोखा पुराना प्रतीत हो रहा है।