
UP News : ललितपुर में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने साथी सिपाही के साथ मिलकर एक अवैध घटना को अंजाम दिया। बुधवार को नगर पालिका परिषद उपचुनाव के दौरान, तैनात सिपाही दिनेश अवस्थी ने अपने साथी राजकुमार को अपनी विभागीय राइफल थम दी। नशे में धुत दोनों ने करीब दो घंटे तक शहर में राइफल लेकर घूमते रहे। इस दौरान, उन्होंने राइफल को हवा में लहराते हुए, कंधे पर लटकाते हुए और सड़क किनारे बैठी एक डेढ़ साल की बच्ची पर राइफल सटा कर डराने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया।
यह घटना तब सामने आई जब नशे में धुत दोनों ने मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद शराब पी, और फिर राइफल को लेकर शहर में उत्पात मचाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, राजकुमार राइफल लेकर कभी हवा में लहरा रहा है, तो कभी कंधे पर लटकाता है। सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब, सड़क किनारे बैठी एक बच्ची पर, राइफल सीने पर सटा कर, डराने की कोशिश की गई।

पुलिस के अनुसार, सिपाही दिनेश की ड्यूटी उपचुनाव में लगी थी, लेकिन वह नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था। शिकायत मिलने के बाद, उसे ड्यूटी से हटा दिया गया था। इसके बाद, वह नशे में पूरे शहर में हंगामा करने लगा।
एसपी ने बताया कि, घटना के दो वीडियो सामने आने के बाद, आरोपी हेड कांस्टेबल दिनेश को निलंबित कर दिया गया है। जांच एडिशनल एसपी कालू सिंह को सौंपी गई है।
यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र की है और पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसका मित्र शराब पीने के दौरान पहले ही परिचित थे। राजकुमार के खिलाफ पहले ही मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं, और वह अक्सर थाने आता-जाता रहता है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम