‘हम दो… भारत के सबसे बड़े भगोड़े…’, विजय माल्या के बर्थडे पर साथ दिखे ललित मोदी; वीडियो में कहा- आप लोगों के लिए कुछ खास

Vijay Malya Birthday : ललित मोदी ने सोमवार 22 दिसंबर को विजय माल्या की जन्मदिन पार्टी का वीडियो शेयर कर भारत पर कटाक्ष किया। इस वीडियो में उन्होंने खुद और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े बताया।

इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक आयुक्त रहे ललित मोदी को लंदन से जारी वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि, “हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।” उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो के कैप्शन में लिखा, “चलिए मैं कुछ ऐसा करता हूं, जिससे इंटरनेट पर फिर से तहलका मच जाए। आप लोगों के लिए कुछ खास।” इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

एक यूजर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार का कितनी बेबाकी से मज़ाक उड़ाया है, वहीं कुछ लोगों ने इसे भारतीय अधिकारियों की जिम्मेदारी ठहराते हुए आलोचना की।

वहीं, हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने विजय माल्या से पूछा कि वह कब भारत लौटने का इरादा रखते हैं। कोर्ट में उनके वकील को बताया गया कि जब तक माल्या खुद को हाई कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में पेश नहीं करते, तब तक कोर्ट भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (Fugitive Economic Offenders Act) के तहत उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा।

विजय माल्या, जो जनवरी 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं, ने हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं। एक में उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के आदेश को चुनौती दी गई है, और दूसरी में 2018 के अधिनियम की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाया गया है।

2019 में, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। आरोप है कि कई लोन में भुगतान में चूक और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों का सामना कर रहे माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर भाग गए थे।

दूसरी ओर, ललित मोदी 2010 में टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े प्रॉक्सी स्वामित्व के आरोपों के बीच भारत से फरार हो गए। ईडी का दावा है कि ललित मोदी ने 2009 में आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के आवंटन की प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी, जिसके बदले कथित तौर पर उन्हें 125 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत मिली थी।

ललित मोदी ने इस वीडियो के जरिए भारत सरकार और अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए अपने और माल्या के भगोड़ा होने का दावा किया है, जिससे देश में राजनीतिक और कानूनी हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़े : ‘हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे…’ नवनीत राणा बोली- ‘ज्यादा बच्चों से भारत को पाकिस्तान बना देंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें