आलमबाग में रेलकर्मी के बंद मकान से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow : आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले एक रेलकर्मी के बंद मकान में शनिवार शाम चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। रात करीब 10 बजे जब परिवार घर लौटा तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद इसकी शिकायत आलमबाग थाने में की गई।

आलमबाग क्षेत्र के फतेह अली चौराहा, आनंद नगर रेलवे कॉलोनी निवासी सुषमा पांडेय पत्नी देवता प्रसाद पांडेय ने बताया कि उनके पति रेलवे में कार्यरत हैं। बड़े बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीते 1 नवम्बर की सुबह 9 बजे वे अस्पताल गई थीं। छोटा बेटा अंकुर अपने स्कूल से शाम पांच बजे लौटा और घर पर ताला बंद कर वह भी अस्पताल चला गया था। इस बीच चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

पीड़िता के अनुसार, चोरों ने आलमारी के लॉकर से चार जोड़ी चांदी की बिछिया, दो सोने की बालियां, एक हीरे की अंगूठी, दस चांदी के सिक्के और कुछ कपड़े चोरी कर लिए। रात करीब 10 बजे जब वह अस्पताल से घर लौटीं तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि रेलकर्मी के बंद घर में चोरी की वारदात हुई है। रेलकर्मी की पत्नी की शिकायत पर रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें