
लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। सड़क पर गुंडागर्दी और दबंगई का एक मामला तब सामने आया जब गोला से मुण्डन कराकर घर लौट रहे परिवार पर कुछ युवकों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। ट्रैक्टर-ट्राली सवार पीड़ितों पर बीच सड़क मारपीट की गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना हैदराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम हरीनगर निवासी दिलीप कुमार अपने पुत्र का मुण्डन संस्कार कराने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली से वापस लौट रहे थे। तभी अजान गांव के समीप स्विफ्ट डिज़ायर कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर उनकी ट्राली को रोका और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू कर दी।
कोटेदार का बेटा नीलू भी था मौजूद
दिलीप कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने वालों में अजान गांव के कोटेदार का पुत्र नीलू भी शामिल था। जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने दिलीप की मां सरोजनी देवी, बहन सुमन देवी, पत्नी रेनू देवी, रिश्तेदार उमा देवी व साले जितेश के साथ बुरी तरह मारपीट की। अचानक हुए इस हमले से ट्राली में सवार लोग घबरा गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आई हैं।
वीडियो बना वायरल, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
घटना का वीडियो राहगीरों द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कार सवार युवक ट्रैक्टर ट्राली को रोकते और महिलाओं को धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित दिलीप कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस जांच में जुटी
हैदराबाद थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।