
लखीमपुर खीरी। जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र में ज़मीन के पुराने विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। घटना 16 मई की रात लगभग 9:30 बजे की है जब पीड़ित अपने घर से निकला था। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला ?
थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पलिहा निवासी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई त्रिभुवनलाल पुत्र श्रीमान 16 मई की रात करीब 9:30 बजे अपने घर से कैलाश चंद्र गिरी के पेट्रोल पंप के पास अपने प्लाट की रखवाली करने जा रहा था जैसे ही मेरा भाई कबिरहा चौराहे के पास पहुँचा,वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रेमचंद व अवधनरेश पुत्र हरिद्वार और निलेश पुत्र माधव – सभी निवासी ग्राम कबिरहा, थाना ईसानगर – ने उस पर हमला कर दिया।
रजनीश के अनुसार, उपरोक्त तीनों अभियुक्त उसके भाई को देखकर बोले कि “इसको आज जान से मार डालो, यह ज़मीन पर कब्जा नहीं करने देता है।” इतना कहते ही प्रेमचंद ने अपने पास मौजूद तमंचे से त्रिभुवन पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
ग्रामीणों की सक्रियता से टली अनहोनी
गोली चलने की आवाज़ सुनकर रजनीश, अन्य परिजन और गाँव वासी मौके पर दौड़कर पहुँचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में त्रिभुवन को अस्पताल ले जाया गया और घटना की सूचना ईसानगर थाने को दी गई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ईसानगर थाने की पुलिस ने रजनीश कुमार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक राजकुमार सरोज को सौंपी गई है।
क्या कहती है पुलिस ?
थाना प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र गंगवार ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच सहित नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
न्याय की मांग
परिवार और गाँव वासियों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घायल त्रिभुवन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित