लखीमपुर : जंगली जानवर के हमले से युवक हुआ जख्मी

बिजुआ खीरी। बिजुआ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोविंदापुर में शुक्रवार को करीब 5:00 बजे एक किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था, उसी समय गन्ने से निकल कर वन हिंसक पशु ने युवक पर हमला कर दिया। जैसे तैसे कर युवक ने अपने आपको बचाया, लेकिन पड़ोस में घास खा रही बकरी को हिंसक पशु ने अपना निवाला बनाया।

वन रेंज भीरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदापुर निवासी गुरु साहिब सिंह अपने खेत की रखवाली कर रहे थे ,तभी करीब 5 बजे गन्ने के खेत से निकले हिंसक पशु ने गुरु साहिब सिंह पर हमला कर दिया वो शोर मचाने लगे, जिससे वहां पर मौजूद रखवाली करने वाले लोगों ने भी शोर मचाना चालू कर दिया।

शोर शराबा सुनकर हिंसक पशु भाग पड़ा तभी आगे खेत में बकरी घास चर रही थी, उसपर हमला कर दिया। लोगो ने जिसकी सूचना वन विभाग को दी ,मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे डिप्टी रेंजर अनुज रंजन ने काफी देर तक छानबीन की ,लेकिन घास की वजह से कहीं पर पद चिन्ह गन्ने के खेत में नहीं मिले। डिप्टी रेंजर ने बताया जानवर हिंसक ही है जिसने हमला किया है अगर कहीं पर किसी को दिखाई दे तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

उधर ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की आप अपने जंगल नहीं जाने देते हो, तो अपने जीव जंतु को पकड़िए और ले जाइए अगर कोई जंगल को लकड़ी बीनने जाता है, उसको भी मना करते हो फिर जंगल के हिंसक पशु हमारे खेतो मे क्यो रहे है वही हिंसक पशु जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गुहार लगाई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें