
- व्हाट्सऐप कॉल, टेलीग्राम लिंक और फर्जी वेबसाइट से खेला गया धोखाधड़ी का खेल
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से लगभग छह लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच प्रारंभ कर दी है।
पीड़ित के मुताबिक, उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद ऑनलाइन जॉब ऑफर का संदेश भेजा गया। आरोपी ने उसे टेलीग्राम लिंक पर जोड़ने के बाद एक वेबसाइट पर कार्य करने का दावा किया, जहां प्रारम्भिक चरण में बिना किसी काम के 1000 से 2000 रुपये तक का लाभ दिखाया गया। इससे युवक का भरोसा बढ़ गया।
इसके बाद आरोपी ने विभिन्न ऑनलाइन कार्यों के नाम पर यूपीआई और बैंक खातों में बार-बार रकम जमा कराने को कहा। भरोसे में आकर पीड़ित ने कई किश्तों में धन भेज दिया। कुछ समय बाद कार्य पूरा होने की बात कहकर अधिक राशि की मांग की जाने लगी, तब जाकर उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई। आरोपियों ने कुल मिलाकर करीब छह लाख रुपये हड़प लिए।
पीड़ित ने बताया कि यह पूरा खेल ऑनलाइन जॉब का लालच देकर विश्वास जीतने और फिर रकम ठगने का सुनियोजित तरीका था।
पुलिस ने बताया कि सभी मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांजैक्शन, टेलीग्राम लिंक और फर्जी वेबसाइट की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि जांच के आधार पर जल्द ही आरोपी नेटवर्क और लोकेशन का पता लगाया जाएगा।










