Lakhimpur : मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को अभद्र गाली देने वाला युवक गिरफ्तार, गोला पुलिस ने दर्ज की FIR

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला क्षेत्र में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सिंह अस्पताल बाईपास के निकट हुई, जहाँ आरोपी युवक ने सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और मौके पर मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय राममूर्ति तिवारी, निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 26 नवंबर 2025 को करीब 11:30 बजे वह सिंह अस्पताल के पास मौजूद थे। तभी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी हुसैन अली पुत्र मुस्तफा अली सड़क पर खड़े होकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गंदी-गंदी गालियां देने लगा। आरोप है कि आरोपी ने खुलेआम लोगों को धमकाया और मारने की बात कहते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, युवक के अभद्र व्यवहार को देखते हुए आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ बढ़ते ही आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़ित ने मामले को गंभीर बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने पर थाने में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें