
- खुशहाल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
ईसानगर, लखीमपुर खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र के शिवपुर गांव में रविवार सुबह करीब 11 बजे आसमान से गिरी आकाशीय बिजली ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियाँ छीन लीं। गांव निवासी रोहित मिश्रा (26 वर्ष), पुत्र अवधेश मिश्रा की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब रोहित अपने घर से खेत की तरफ काम करने निकले थे। खेत में कार्य करते समय अचानक आसमान से बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार व ग्रामीण खेत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रोहित ने अभी कुछ ही दिनों पहले पत्रकारिता जगत में कदम रखा था। समाज की सेवा और जन समस्याओं की आवाज उठाने का जिम्मा उन्होंने अपने कंधों पर लिया था। पत्रकारिता के साथ ही उन्हें शास्त्र का गहरा अनुभव भी था। वे अपने विनम्र स्वभाव और वरिष्ठ जनों के प्रति गहरे सम्मान के लिए जाने जाते थे।
परिजनों के अनुसार रोहित अपने घर में तीन भाइयों में से एक थे। परिवार हंसता-खेलता और खुशहाल था, लेकिन इस हादसे ने सबकुछ बदल दिया। आज उनके जाने से मानो परिवार का एक फूल उजड़ गया हो।
रोहित की असमय मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है। क्षेत्रीय पत्रकारों और ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।