
लखीमपुर। खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र के ग्राम जेठरा में अवैध लकड़ी कटान की मिली सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने आधा दर्जन आम के पेड़ की प्रतिबंधित लकड़ी कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज धौरहरा थाना खमरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेठरा के संबंध मे मिली जानकारी पर पहुंची खमरिया पुलिस ने छः हरे आम के बोटे व दो पेड़ काटने की आरी बरामद की।
उप निरीक्षक कपिल राघव ने बताया कि मैं तथा हे0 का0 राजीव कुमार थाना से रवाना होकर शान्ति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थान में ग्राम जेठरा में मौजूद था मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम जेठरा में ,गायत्री माता मन्दिर के पास कुछ कुछ लोग हरे आम की लकड़ी काट रहे है यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते है लेकिन पुलिस की दबिश होने के पहले ही मौके का फायदा उठाकर पेड़ काटने वाले भागने में सफल रहे।
आस पास के लोगों से भागने वाले व्यक्तियों के बारे में पता करने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि साहब जो लोग पेड़ काट रहे थे उनमे एक व्यक्ति मोवीन पुत्र आविद निवासी ग्राम जेठरा थाना खमरिया व दूसरा व्यक्ति लुट्टी उर्फ मतीन पुत्र आविद निवासी उपरोक्त है अन्य लोगो के नाम नही जानता हू। जिसके बाद नियमानुसार मौके से बरामद हुई लकड़ी के 6 बोटो को हमराही की मदद से थाने लाया गया है। कुछ बोटे ज्यादा वजन होने के कारण थाना लाना सम्भव नही था जिसको ग्राम प्रधान (जेठरा) पुत्र रामू के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद वन संरक्षण अधिनियम के तहत दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।