मितौली खीरी। कस्बा के पुरैना तालाब के निकट कुए की भूमि पर कब्जे दारी को लेकर एक वाद न्यायालय में विचारा धीन था। मितौली कस्बा निवासी संजय राठौर अपनी पुरानी दीवार ऊंची कर रहा था उस समय गांव की ही रामजती पत्नी बालक राम, रमादेवी पत्नी रामासरे, सुशीला देवी पत्नी सुरेश चौहान, लक्ष्मी देवी पत्नी हरि प्रकाश उर्फ पम्मी ने गाली गलौज करती हुई वहां पहुंच गई और कहा कि दीवार को ऊंची न कराए।
रेनू पत्नी संजय राठौर ने कहा कि कुआं की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा है न कि दीवार को लेकर, हम अपनी दीवार ऊंची कर रहे हैं। औरतों ने उनकी एक न सुनी और जबरन दीवाल को गिराने लगी। जिस पर संजय की पत्नी ने विरोध किया तो उनकी बात न मानी चारों औरतों ने निरंतर दीवार को गिराती रहीं।
आरोप है कि दीवाल गिराती औरतों ने कहा हम जैसे दीवार गिरा रहे हैं इसी तरीके से तुम्हारे भी चिथडे उड़ा देंगे और जान माल की धमकी देती रही। मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची मितौली पुलिस को दबंग महिलायें देखकर वहां से फरार हो गई।
थानाध्यक्ष मितौली आलोक कुमार धीमान ने बताया कि दोनों पार्टियों की तरफ से तहरीर मिल गई है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और उसकी शीघ्र जांच कराई जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।