लखीमपुर : घर वापस आते समय सड़क हादसे में महिला की मौत

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बालदेवता निवासी सरला पति मूलचंद्र जिला शाहजहांपुर के गांव रुपन पुर कलान अपने बेटे नरेंद्र कुमार के साथ बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल से अपनी बेटी के यहां गई थी। शुक्रवार को वहां से वापसी आते समय दोपहर लगभग 2:00 बजे रोजा जमुही के पास गड्ढे में पडकर मोटरसाइकिल उछल गई और पीछे बैठी सरला मोटरसाइकिल से उछल कर रोड पर गिर पड़ी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चला रहे नरेंद्र को हल्की चोटें आई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय शाहजहांपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के घर में कोहराम मच गया। मृतक महिला के 2 पुत्र और दो पुत्री हैं इसमें दोनों पुत्रियों और एक पुत्र की शादी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई