
- एक पिता की आँखों से बहता दर्द, दिल में सिर्फ एक ही दुआ — ‘मेरी बिटिया सलामत लौट आए!’
लखीमपुर खीरी। ज़िले के मैलानी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक पिता की दुनिया उस दिन बिखर गई, जब उसकी नाबालिग बेटी रोज़ की तरह घर से बाजार निकली लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। कई दिनों की तलाश, रिश्तेदारों से लेकर गाँव के हर गली-नुक्कड़ तक पूछताछ, पर बेटी का कोई सुराग न मिलने पर टूटे हुए दिल से पिता ने थाना मैलानी में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गाँव के ही सौरभ उर्फ रामू और उसकी बहन शालू पर बहला-फुसलाकर बेटी को भगा ले जाने का आरोप
शिकायत में पिता ने आरोप लगाया कि कोठीपुर ग्रन्ट नंबर 10, मैलानी निवासी सौरभ उर्फ रामू पुत्र परशुराम ने अपनी बड़ी बहन शालू के सहयोग से उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की संवेदनशीलता — लड़की की तलाश में तेज़ी से जुटी टीम, आरोपी पक्ष के दबाव के बीच भी नहीं रुकी कार्रवाई
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई। आरोपियों की तलाश और पूछताछ के दौरान पुलिस ने हर संभव प्रयास किया कि मासूम बच्ची को सही-सलामत बरामद किया जा सके। लेकिन इसी बीच, आरोपी सौरभ और शालू के परिजनों ने एक दिन पूर्व शनिवार को चौकी बाकेगंज परिसर में पुलिस पर बेवजह टॉर्चर और मारपीट का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस में धरना कर रहे आरोपी पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, असली मंशा पर उठे सवाल
आरोपी पक्ष का यह प्रदर्शन पुलिस पर दबाव बनाने की एक सोची-समझी कोशिश मानी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां कुछ लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए, वहीं गांव के लोग जानते हैं कि पुलिस एक बेबस पिता की आखिरी उम्मीद बनकर इस मामले में ईमानदारी से काम कर रही है।
टूटा हुआ पिता, बस एक ही प्रार्थना — ‘इंसाफ तब ही मिलेगा, जब मेरी बिटिया वापस आएगी’
यह सिर्फ एक पुलिस केस नहीं, बल्कि एक बाप की अधूरी सांसों की कहानी है। उसकी दुनिया तब तक अधूरी रहेगी, जब तक उसकी मासूम बेटी सही-सलामत घर लौट नहीं आती। अब देखना ये है कि पुलिस की मेहनत और पिता की दुआ कब जाकर मिलती है इंसाफ़ के मुकाम से।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
सर्किल गोला के कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी ने बताया की मामला संज्ञान में है आरोपितों के विरुद्ध लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है। लड़की कि बरामदगी के लिए आरोपितों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था पुलिस के मारपीट करने का आरोप बुनियाद है आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग का मुकदमा हुआ चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है।