लखीमपुर : बुलेट नहीं मिली तो विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज

  • 4 महीने की बच्ची की मां को हसिया से किया घायल, फिर मायके भेजा

लखीमपुर खीरी। धौरहरा थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। सिसैया कलां निवासी महजबी ने पति मोहर्रम अली समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, शारीरिक हमला और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी 6 मार्च 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मोहर्रम अली से हुई थी। विवाह में दान-दहेज भी दिया गया, लेकिन ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते रहे। 18 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे के करीब ससुराल के सभी लोग एक राय होकर उसे गालियां देने लगे और कहा कि जब तक बुलेट नहीं मिलेगी, वह ससुराल में नहीं रह सकती। विरोध करने पर पति ने हसिया से हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद उसे चारपहिया वाहन में जबरन बिठाकर मायके के पास फेंक दिया गया और धमकी दी गई कि यदि दोबारा ससुराल आई तो जान से मार देंगे।

महिला ने बताया कि उसने मायके वालों को पूरी घटना बताई, लेकिन उन्होंने समाजिक बदनामी के डर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। जब ससुराल वालों ने कोई सुध नहीं ली, तो वह 2 मई को थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने महजबी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत कई गंभीर अपराध जैसे विवाहोत्तर दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर चोट पहुंचाना, अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करना, और महिला को जबरन घर से निकालना शामिल है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रूद्रप्रकाश पांडे को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें