लखीमपुर : किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार! बरोठा–बस्तीपुरवा संपर्क मार्ग पर खतरा, जिम्मेदार मौन

निघासन, लखीमपुर। बरोठा से बस्तीपुरवा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। महज एक माह पूर्व ही मरम्मत कार्य चालू हुआ था, लेकिन आज हालत ये है कि सड़क पूरी तरह कट चुकी है। हाईवे से जुड़ने वाले मोड़ पर बनी पुलिया के पास बड़ा गड्ढा इतना बन गया है, जिस पर से गुजरना मौत को दावत देने जैसा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार किया जा रहा है, तभी शायद जिम्मेदार विभाग की नींद खुलेगी।

ग्रामीणों की वर्षों की मांग पर बनी थी सड़क का निर्माण

गौरतलब है कि लंबे समय तक दिक्कतें झेलने के बाद ग्रामीणों को कुछ राहत तब मिली थी, जब संपर्क मार्ग सकड़ का कार्य चालू हुआ था उस वक्त लोगों ने सोचा था कि अब परेशानी खत्म होगी। मगर विभाग की लापरवाही ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश का मौसम आते ही सड़क की मिट्टी बह गई और अब हालत यह है कि मार्ग पूरी तरह से खतरनाक बन चुका है।

हाईवे मोड़ पर सबसे ज्यादा खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे से बस्तीपुरवा की ओर मुड़ते ही सड़क एकदम से कट गई है। रात के अंधेरे में राहगीर, बाइक सवार या कोई भी वाहन आसानी से दुर्घटना का शिकार हो सकता है। कई बार लोग गिरते–गिरते बचे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग और भी खतरनाक साबित हो रहा है।

जिम्मेदारों की चुप्पी, ग्रामीणों का गुस्सा

गांववालों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, मगर विभाग और प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क काटने से स्कूल को जाने वाली वैन या बस वही से होकर गुजरती है। थोड़ी सी अगर लापरवाही हुई तो वो उसी में जा गिरेंगी तेज बरसात में हालत और बिगड़ सकती है।

ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर कब तक किसी हादसे का इंतजार किया जाएगा? यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें