Lakhimpur : मतदाता सूची संशोधन अभियान अंतिम चरण में, SDM ने की दस्तावेज समय से जमा करने की अपील

  • 4 दिसंबर अंतिम तिथि, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से चल रहा एसआईआर कार्य

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तीव्र गति से जारी है। यह अभियान 4 नवंबर से निरंतर चल रहा है, जबकि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। अंतिम सप्ताह शेष रहने के चलते प्रशासन ने मतदाताओं से समय से दस्तावेज पूरे करने की अपील की है।

एसडीएम ने बताया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियाँ सुधारने, मृतकों के नाम कटाने तथा अन्य संशोधन कार्य वार्ड और बूथ स्तर पर तैनात बीएलओ द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से शीघ्र संपर्क कर आवश्यक फार्म भरकर जमा करें ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है, इसलिए हर नागरिक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका नाम मतदाता सूची में सही जानकारी के साथ दर्ज हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि के बाद संशोधन से संबंधित कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में आवश्यक प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करना अति आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें