लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ ने गोला तहसील के ब्लाक कुंभी की ग्राम पंचायत लाल्हापुर विकास कार्य को लेकर किसी नगर पालिका या नगर निगम के वार्ड से कम नहीं। चाहे सड़क हो या बिजली पानी किसी भी सुविधा से पीछे नहीं है ग्राम पंचायत लाल्हापुर। पिछले कई दशकों से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी गिरी परिवार को दे रखी है जिसके परिणाम स्वरूप लगातार ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्य को प्रमुखता से करवाया गया। यदि बात की जाए गांव के मूलभूत विकास कार्य की जिसमें गांव में लगभग सभी गलियों में इंटरलॉक सड़क बनी हुई है। सड़कों की भी चौड़ाई इस गांव में इतनी है जिस पर ट्रक भी आसानी से निकल सकता है। जल निकासी को लेकर सड़कों के दोनों तरफ बड़े-बड़े मजबूत नाले बनवाए गए हैं जिनकी नियमित साफ सफाई करवाई जाती है।
विकास कार्य को लेकर किसी शहर से कम नहीं गोला की लाल्हापुर पंचायत
बीते कुछ दिनों से नगर में रोशनी की व्यवस्था कम होने के चलते गांव के कुछ क्षेत्रों में अंधेरा बना रहता था जिसको लेकर ग्राम प्रधान जनार्दन गिरी द्वारा गांव की लगभग सभी सड़को पर सैकड़ो की संख्या में स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई जिससे पूरा गांव रोशन में हो गया और प्रधान के इस कार्य की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान जी के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवा देने से कभी कबार अंधकार क्षेत्र में चोरों के आने का डर बना रहता था वह अब खत्म हो गया।
पंचायत की उपलब्धियां
वर्तमान प्रधान जनार्दन गिरी द्वारा पंचायत के रसूलपुर में जूनियर हाई स्कूल का निर्माण कराया गया। एक आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया गया। पंचायत के राजेंद्र नगर स्थित पंचायत भवन को हाईटेक करने का कार्य जारी है जिसमें आगे चलकर सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम वासियों को दी जाएगी। ऑनलाइन संबंधित कार्य मे ग्रामीणों की सहायता की जाएगी। पंचायत के अंदर ही दो मुक्तिधाम जिसमें एक लाल्हापुर और एक लक्ष्मण जति में स्थापित है। पंचायत क्षेत्र अंतर्गत करीब 1200 मीटर इंटरलॉकिंग रोड बनवाई गई जिसके दोनों और जल निकासी हेतु मजबूत नालों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों को सुबह शाम टहलने के लिए रसूलपुर जंगल स्थित वन चेतना केंद्र में 1200 मीटर की कच्ची सड़क बनवाई गई। लगभग 115 आवास उपलब्ध कराए गए जिसमे 65 आवास निर्माणाधीन है। वही 120 शौचालय उपलब्ध कराए गए जिसमे 50 शौचालय निर्माणाधीन है।
13000 परिवार वाले पंचायत लाल्हापुर के ग्रामीणों का मानना है वर्तमान प्रधान जनार्दन गिरी ने अपनी पंचायत को अपने परिवार जैसा माना है। किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी होने पर प्रधान ने परिवार के एक मुखिया की भूमिका अदा करते हुए समस्या का समाधान किया है वही गांव के विकास कार्य को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी जिससे ग्रामीणों को गांव में रहने के बावजूद भी शहर जैसी सुविधा प्राप्त होती है।
फ़ोटो 092
पंचायत में साफ सफाई को लेकर कूड़ा इकट्ठा किया जाता है उसी के निस्तारण को लेकर रसूलपुर में आर आर सी सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) बनाया जा रहा है। ग्रामीणों मे सरकार की जनउपयोगी योजनाओं के बारे मे जागरूकता फैलाने को लेकर लाल्हापुर स्थित पंचायत घर को हाईटेक किया जा रहा है। अन्य भी आवश्यक कार्य कराए जाते रहेंगे।
——– ललित वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी लाल्हाहपुर, कुंभी गोला
बॉक्स 2
फ़ोटो 093
जिस प्रकार से ग्राम वासियों ने लगातार अपना सहयोग व प्यार हम पर जताया हैं। हम भी ग्रामीणों की सेवा करने में अपना धर्म समझते हैं। ग्रामीणों को मूलभूत आवश्यकताओं जैसे पंचायत अंतर्गत सभी मार्गो का पक्का निर्माण कराना व जल निकासी को लेकर मजबूत नालों का निर्माण कराया गया है। जरूरतमंदों को आवास व शौचालय दिलाया गया है। पंचायत क्षेत्र में कहीं-कहीं अंधेरा रहा करता था जिसके चलते दिवाली तक 500 लाइट लगवाने का लक्ष्य लिया गया है जो कि लगभग पूरा होने वाला है। भविष्य में अन्य भी यदि ग्रामीणों को समस्याएं होंगी तो उनका निदान भी तुरंत करवाया जाएगा।
जनार्दन गिरी, प्रधान ग्राम पंचायत ला, कुंभी गोला