
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। सोमवार की सुबह गोला क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब विझोली नहर के किनारे बोरियों में बंद गोवंश के अवशेषों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया और भारतीय हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन के गोरक्षा दल के प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी ‘पारस’ कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
नहर किनारे पड़े बोरियों में मिले गोवंश के अवशेषों के साथ खून के ताजा निशान देख संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, जेसीबी से नहर में चलाया गया तलाशी अभियान
हिंदू संगठन के दबाव और वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से नहर के भीतर तलाशी अभियान शुरू कराया। इस दौरान सात से आठ गोवंश के अवशेष बरामद किए गए। मौके पर ही गौ रक्षक दल की निगरानी में नहर के किनारे गड्ढा खोदकर अवशेषों का अंतिम संस्कार कराया गया।
तीन आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कोतवाल चंद्रशेखर ने बताया कि घटना के संबंध में गांव भुडवारा के नफीस पुत्र छिद्दा, मुन्ना पुत्र धुंधई और दरोगा पुत्र छोटे समेत अन्य के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
अरुण कुमार अवस्थी बोले – नहीं सहेंगे गौहत्या, दोषियों को मिले सख्त सजा
गोरक्षा दल के प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी ने कहा कि गोवंश के साथ इस प्रकार की क्रूरता असहनीय है। कार्यकर्ताओं ने सतर्कता दिखाई और समय रहते पुलिस को सूचना देकर अवशेषों को सामने लाया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।