
Lakhimpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” एवं 20वीं किसान सम्मान निधि किस्त के लाइव प्रसारण के दौरान कबिरहा साधन सहकारी समिति, गुरूदीनपुरवा में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण ने कार्यक्रम के बीच आपत्तिजनक बातें कहनी शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शेरा यादव पुत्र शिवनाथ यादव ने प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इससे कार्यक्रम में मौजूद किसानों में आक्रोश फैल गया और कई लोग कार्यक्रम छोड़कर उठ गए। समिति अध्यक्ष निरंकार सिंह और सचिव नवीन अवस्थी ने इस घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष ईसानगर को दी है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शेरा यादव ने न केवल सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाई बल्कि समिति के कर्मचारियों को भी धमकाया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शेरा यादव बीते कुछ दिनों से किसी समस्या से जूझ रहा था और संभवतः नशे की हालत में था। एक ग्रामीण ने कहा— गांव की देसी का कमाल और मजबूरिया समझिए बाबूजी, नहीं तो कौन ऐसा कहता सार्वजनिक जगह पर!
समिति पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार सरकारी कार्यक्रमों की गरिमा को ठेस न पहुँचा सके।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/