लखीमपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक संग आडोटोरियम का किया भूमिपूजन, रखी आधारशिला

[ भूमिपूजन करते केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। शहर में लंबे समय से चली आ रही ऑडिटोरियम निर्माण की मांग पूरी होने जा रही है। सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर में ऑडिटोरियम/मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग पूजन अर्चन कर पूरे विधि विधान से ऑडिटोरियम/ मल्टीपरपज हाल का शिलान्यास किया। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय पर इंडोर कार्यक्रम के लिए ऑडिटोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज उसकी आधारशिला रखी है। इस ऑडिटोरियम का निर्माण जिला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रशासनिक कार्यक्रमों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस आडोटोरियम की डिजाइन बहुत आधुनिक साज सज्जा सुविधायुक्त बनाया जायेगा।

700 लोगों के बैठने की होगी क्षमता –

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई राजापुर में लागत 145.59 लाख से 675.58 वर्गमीटर में बनने वाले ऑडिटोरियम/बहुउद्देशीय हाल में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 700 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी। इस हॉल के निर्माण के बाद कार्यक्रमों के आयोजन के लिए टैंट आदि लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-14, लखनऊ द्वारा किया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें