
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत थाना गोला पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार को क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया। टीम ने विद्यालय से घर लौट रही बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक गोला और निरीक्षक अपराध की देखरेख में एंटी रोमियो टीम ने ऑपरेशन गरुड़ के अंतर्गत अभियान चलाया।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित











