लखीमपुर : तेज रफ्तार बलेनो कार की टक्कर से चाचा-चाची की दर्दनाक मौत, बाइक सहित घिसटता रहा चालक

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। फरधान थाना क्षेत्र में शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-चाची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गोला से बरखेरवा गांव की ओर जाते समय हुआ, जब तेज रफ्तार बलेनो कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बता दे कि बरखेरवा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के चाचा विश्वनाथ (उम्र 45 वर्ष) और चाची गुड्डी देवी (उम्र 40 वर्ष) मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर, नंबर UP31AX7480) से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे ग्राम किशनुवापुर के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार (नंबर UP32JT6195) ने अनियंत्रित होकर गलत साइड में चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि गुड्डी देवी उछलकर दूर जा गिरीं और विश्वनाथ मोटरसाइकिल सहित कार के बोनट में फंस गए। चश्मदीदों के मुताबिक, कार चालक उन्हें काफी दूर तक घसीटता ले गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 108 नंबर पर कॉल कर दोनों घायलों को सीएचसी फरधान पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक पूरी तरह लापरवाही से वाहन चला रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही फरधान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश मिश्रा को जांच सौंप दी गई है।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की तलाश जारी है। जगदीश प्रसाद ने थाना गोला में दी गई तहरीर में न्याय की मांग करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories