
लखीमपुर। जनपद के राजापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत खीरी रोड पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार से आ रहे चौपाइयां वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही राजापुर चौकी इंचार्ज संचित यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया। चौकी इंचार्ज के अनुसार, दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और सिर में गंभीर चोट नहीं आई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है, पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस फिलहाल मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।